राजनीति

सीएम की आक्रोशित युवाओं का दिल जीतने की कवायद

धाकड़ अंदाज में धामी की बल्लेबाजी जारी

अब निलंबित बड़ोनी से पूछताछ करेगी एसटीएफ

विस भर्ती मामले की जांच का स्पीकर से आग्रह

विनिंग शॉट सीबीआई जांच का इंतजार है बाकी

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा में भर्तियों की भारी गड़बड़ी से सूबे के युवाओं में खासा आक्रोश पनप रहा है। एक युवा तो आमरण अनशन पर बैठ गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस आक्रोश को थाम युवाओं की दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है। अब उनके विनिंग शॉट सीबीआई जांच की सिफारिश का इंतजार है।

सीएम धामी ने आयोग में गड़बड़ी मामले में एफआईआर कराई और फिर एसटीएफ को जांच के लिए फ्री-हैंड दिया। एसटीएफ अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आयोग की परीक्षाएं कराने वाली कंपनी की गहरी सियासी पकड़ के बाद भी उसके मालिक चौहान को गिरफ्तार किया गया। भाजपा नेता हाकम भी जेल में है। अब आयोग के सचिव रहे संतोष बड़ोनी को भी निलंबित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एसटीएफ बड़ोनी से भी पूछताछ करेगी।

इधर, विधानसभा में स्पीकरों द्वारा की गईं मनमानी भर्तियों के खुलासे से बेरोजगार युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। सीएम धामी ने इसे भी गंभीरता से लिए और स्पीकर से इनकी जांच का आग्रह किया। अब धामी ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को एक खुला पत्र लिखकर कहा है कि नियुक्तियों की जांच करवाई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में किसी बेरोजगार के हितों पर कुठाराधात न हो।

सीएम की इन कवायद के बाद भी गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की मांग थम नहीं रही है। सोशल मीडिया में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब तक धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सीएम धामी किसी भी वक्त सीबीआई जांच की सिफारिश का विनिंग शॉट खेल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button