उत्तराखंडःग्रामीण जीडीपी 79 फीसदी गिरी
लॉकडाउन के बाद पहली तिमाही का स्टेट बैंक की रिसर्च टीम का सर्वे
सूबे के शहरी क्षेत्र में 21 फीसदी गिरावट
कुल 36,680 करोड़ नुकसान का अनुमान
देहरादून। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने उत्तराखंड की आर्थिकी पर भी प्रतिकूल असर डाला है। हालात ये हैं कि पहले तीन माह में सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों की जीडीपी में 79 फीसदी की गिरावट आई है। शहरी क्षेत्र में हालत कुछ नियंत्रण में हैं और यहां 21 जीडीपी में फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़ा भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च विंग के सर्वे का है।
एसबीआई की रिसर्च विंग ने अपने सर्वे के बाद देशभर के राज्यों की जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं। यह आंकड़ा लॉकडाउन के पहले तीन महीनों का है। तीन सिंतबर को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में ग्रामीण जीडीपी में 79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक अनुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों में दस हजार के करीब गांव हैं। इस लिहाज से इन गावों में 28,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र में जीडीपी में 21 फीसदी की गिरावट आई है। शहरी और ग्रामीण को मिलाकर उत्तराखंड राज्य को 36,680 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
हिमाचल में ग्रामीण जीडीपी सौ फीसदी गिरी
इस सर्वे रिपोर्ट के अऩुसार हिमाचल प्रदेश में शहरी जीडीपी में कोई गिरावट नहीं है। लेकिन ग्रामीण जीडीपी सौ फीसदी गिर गई है। जम्मू-कश्मीर में शहरी जीडीपी में 28 और ग्रामीण जीडीपी में 72 फीसदी की गिरावट है।