एक्सक्लुसिव

शाही अंदाज में सज रहे मेयर और एमएनए के दफ्तर

गजबः अभी हाल में नगर निगम के लिए सीएम से मांगे हैं एक करोड़

लॉकडाउन का उठाया जा रहा फायदा

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। आपदा के इस दौर में जहां मुख्यमंत्री लोगों से आर्थिक मदद की गुहार कर रहे हैं। वहीं देहरादून नगर निगम में मेयर और एमएनए के दफ्तरों की भव्य साज-सज्जा का काम चल रहा है। अहम बात यह है कि ये वही मेयर साहिब ने जिन्होंने एक पखवाड़े पहले ही आपदा राहत मद में एक करोड़ रुपये देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

कोरोना महामारी के संकट के बीच जहां देशभर में लॉकडाउन है और स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मी अपनी ड्यटी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी और शहर की सरकार नगर निगम में साज-सज्जा का काम लंबे समय से चल रहा है। इन दिनों नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा और मुख्य नगर अधिकारी (एमएनए) विनय शंकर पांडेय के दफ्तरों को शाही अंदाज में सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि साज-सज्जा का यह काम पिछले 25 से भी ज्यादा दिनों से चल रहा है। कुछ मीडिया कर्मियों ने इस साज-सज्जा की तस्वीर लेने की कोशिश की तो मना कर दिया गया।

एक तरफ मेयर साहिब शहर में आपदा राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से एक करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं। वहीं महज दफ्तरों की साज-सज्जा पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। महामारी के दौर में इस तरह की फिजूलखर्ची नगर निगम में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Back to top button