कुंभः कोरोना फैलने से रोकने को उठाएं कदम
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को लिखा खत
केंद्र की एक टीम ने हरिद्वार का किया था दौरा
यात्री और स्थानीय लोग रोजाना मिल रहे संक्रमित
हरिद्वार में टेस्टिंग की संख्या को बताया नाकाफी
देहरादून। हरिद्वार कुंभ पर केंद्र सरकार की भी नजर है। केंद्र सरकार ने एक टीम भेजकर हरिद्वार का जायजा लिया। इस टीम को रिपोर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को एक खत भेजकर कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने उपाय बढ़ान को कहा है। साथ ही हरिद्वार में इस समय हो रही कोरोना टेस्टिंग की संख्या को भी नाकाफी बताया है।
सूबे के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत ने सभी को हरिद्वार कुंभ के लिए आमंत्रित किया है। हरिद्वार में तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है। केंद्र सरकार भी कोविड-19 संक्रमण के चलते हरिद्वार पर नजर रखे हुए है। पिछले दिनों केंद्र की एक उच्च स्तरीय टीम ने हरिद्वा का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। बाद में इस टीम ने केंद्र को अपनी रिपोर्ट दी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को एक खत भेजा है। इसमें कहा गया गया है कि कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सिस्टम को और मजबूत किया जाए। पत्र में केंद्र की टीम ने अपनी रिपोर्ट में गिनाईं अन्य खामियों का भी जिक्र किया गया है। केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को लिखा है कि रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में 10 से 20 तीर्थयात्री और इतने ही स्थानीय लोग रोजाना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं हरिद्वार में कोरोना की जांच के लिए हो रही टेस्टिंग की संख्या भी नाकाफी है। बताया जा रहा है कि केंद्र की नसीहत के बाद मुख्य सचिव कुंभ की व्यवस्थाओं पर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं।
संबंधित खबर—हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन उत्तराखंड सरकार के लिए बड़ी चुनौती