ब्यूरोक्रेसी

बाजपुर चीनी मिल में लगेगा इथेनॉल प्लांट

पूना की कंपनी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के सामने किया प्रजेंटेशन

100 केएलपीडी होगी इस प्लांट की क्षमता

अगले कुछ माह में काम हो जाएगा शुरू

डोईवाला चीनी मिल में भी लगेगा प्लांट

प्रैडमड से किया सीएनजी का उत्पादन

गन्ना रस से भी पैदा होगा इथेनॉल

देहरादून। ऊधमसिंह नगर जिले की बाजपुर शुगर मिल परिसर में 100 केएलपीडी का इथेनॉल प्लांट लगाने की दिशा में काम तेज हो गया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। इसी तरह से देहरादून जिले की डोईवाला चीनी मिल में भी इथेनॉल प्लांट लगेगा। चीनी मिल से निकलने वाले मैला (प्रैडमड) से सीएनजी भी पैदा की जाएगी।

CM TRIVENDR
त्रिवेंद्र सिंह रावत

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि चीनी मिलों का किस तरह से और बेहतर उपयोग हो सकता है, इसकी सभी संभावनाओं पर मंथन करके फैसला लेने की जरूरत है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को भी खासा फायदा होगा।

चंद्रेश यादव

गन्ना विभाग के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव ने बताया कि विगत दिवस पूना की एक कंपनी पराज इंडस्ट्रीज से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने इथेनॉल प्लांट पर प्रजेंटेशन दिया है। बाजपुर मिल में 100 केएलपीडी क्षमता का इथेनॉल प्लांट लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके लिए मिल परिसर में ही बीस एकड़ जमीन के बारे में भी सरकार के स्तर पर फैसला हो चुका है। प्रजेंटेशन देने वाली कंपनी का कहना है कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करने में सात से आठ माह का वक्त लग सकता है।

प्रभारी सचिव यादव ने बताया कि प्रजेंटेशन के दौरान डोईवाला शुगर मिल में भी इथेनॉल प्लांट लगाने पर विचार किया गया। इस दौरान यह भी सामने आया आया कि चीनी मिलों से निकलने वाले मैला (प्रेसमड) से सीएनजी का उत्पादन भी हो सकता है। साथ ही गन्ने के रस से भी इथेनॉल का उत्पादन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button