सांस्कृतिक धरोहर को बचाना जरूरीः तिवारी
धूमधाम से मनाया संगम ट्रस्ट का स्थापना दिवस
ऑनलाइन आयोजन में देशभर से जुड़े लोग
आईजी पुष्पक ज्योति मिला संगम सम्मान
देहरादून। संगम ट्रस्ट का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के मद्देनज़र आयोजित हुए कार्यक्रम में पूरे देश से ऑनलाइन संगम परिवार के लोगों ने जुड़ कर स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में कई फ़िल्मी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के साथ ही शुभकामनाएं भी दीं।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभी की खिचड़ी और संगम ट्रस्ट के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने के लिए संगम जैसी संस्थाओं की आज आवश्यकता है। उन्होंने ऑनलाइन जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। हर वर्ष के भांति इस बार संगम सम्मान आईजी पुष्पक ज्योति को प्रदान किया गया।
पाटलिपुत्र विवि के कुलपति डॉ. आरके सिंह ने मुख्य तिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा की पिछले सात वर्षों में संगम ने जिस तरह से संयुक्त परिवार की तरह काम किया है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी में जिस तरह से संगम के लोगों ने आमजन की मदद की वह भी सराहनीय है। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शिव शंकर ने पिछले वर्षों के उपलब्धियों को सबके सामने रखा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री और महिमा श्री ने कविताओं के माध्यम से आज की परिस्थितियों को बयां किया कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन संगम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने किया