राजनीति

सभी को मिले भू-स्वामित्व योजना का लाभ

निकायों में नए शामिल क्षेत्र पीएम की योजना से वंचित

भाजपा नेता चुघ मिले मुख्यमंत्री धामी से

सीएम ने कहा, जल्द होगा इसका निस्तारण

देहरादून। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रचारित भू-स्वामित्व योजना का लाभ उन क्षेत्रों को नहीं मिला पा रहा है, जो निकायों में नए शामिल किए गए हैं। भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन दिया। सीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक भारत भूषण चुघ (सोनू) ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम धामी से भेंट की। चुघ ने सीएम को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की भू-स्वामित्व योजना का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने चार साल पहले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नए क्षेत्रों को शामिल किया था। निकायों में शामिल इन नए क्षेत्रों को प्रधानमंत्री भू-स्वामित्व योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। पीएम मोदी सभी के भले की बात कर रहे हैं। इस मामले में अफसरों को तत्काल ही आदेश दिया जा रहा है कि निकायों में शामिल नए क्षेत्रों को भी मोदी जी इस योजना में शामिल किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में चुघ के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजेश छाबड़ा और अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button