उत्तराखंड

मेरे खिलाफ की जा रही साज़िश : आशुतोष डिमरी

बीकेटीसी सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप

मेरे खिलाफ की जा रही साज़िश:आशुतोष डिमरी

बीकेटीसी सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप

देहरादून। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य होने के कारण समय समय पर बोर्ड में मंदिर और यात्रा व्यवस्थाओं के निमित्त दिए गए सुझावों पर मेरे खिलाफ ऐसा षड्यंत्र किया गया कि मुझे विलेन बना दिया जा रहा है और एक ऐसा दिनांक व पत्रांक रहित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिससे मुझे बदनाम किया जा सके।

मैं आप सबको यह बता दूं कि मैं नब्बे के दशक से पत्रकारिता करता आ रहा हूं और वर्तमान में मैं एक हिंदी दैनिक और एक साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहा हूं। इतना ही नहीं मैं श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत का अध्यक्ष होने के साथ साथ वर्षों से श्री बदरीनाथ मंदिर की लगभग सभी व्यवस्था और गतिविधियों की पूर्ण जानकारी भी रखता हूं।

वर्तमान में मंदिर समिति में जो कुछ गंभीर अनियमितता हो रही है उसके खिलाफ समिति के सभी सदस्यों के साथ सहमत होकर सिद्धत से बोल रहा हूं। इसीलिए ऐसा षड्यंत्र मेरे खिलाफ मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। आप लोग ही बताइए समिति के सदस्य के पास न तो किसी प्रकार का प्रशासनिक अधिकार और नहीं किसी प्रकार का वित्तीय अधिकार होता है, समिति का सदस्य मात्र बोर्ड बैठक में अपने विचार प्रकट करते हैं, तो ऐसी स्थिति में एक सदस्य के नाते मेरे द्वारा कैसे वित्तीय अनियमितता हो जाएगी..? वित्तीय भुगतान की चैन में ना मैं लेखाकार, ना मैं लेखा अधिकारी, ना मैं वित्त नियत्रक, ना मैं पे ऑर्डर करने वाला मुख्य कार्याधिकारी ना मैं समिति में अनुमोदन देने वाला अध्यक्ष आप ही बताइए..?

मैं चुनौती दे रहा हूं कि इस पत्र में यदि सत्यता है तो मेरे खिलाफ निश्चित तौर पर नियमानुसार और विधि सम्मत ढंग से कार्रवाई की जानी चाहिए न कि बदनाम करने की साजिश। मैं आदि शंकराचार्य भगवान के कालखंड से चली आ रही परंपरा के तहत श्री बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारी समुदाय के प्रधान सेवक होने के नाते यह भी कह रहा हूं कि मेरे खिलाफ जो साजिश की जा रही है जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं , मैं न्यायालय में सबका हिसाब चुकता करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button