वायरल अड्डा
सेवा कार्य में जुटी अभ्युदय वात्सल्यम संस्था
कोटद्वार और देहरादून में जरूरतंदों को बांट रही राशन के पैकेट
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। कोरोना संकट की विषम परिस्थिति मे समाजसेवी संस्था अभ्युदय वात्सल्यम से जुड़े स्वयंसेवकों ने जरूरतमंद लोगों की मदद का बीड़ी उठाया है।
सामाजिक संस्था अभ्युदय वात्सल्यम की अध्यक्षा गार्गी मिश्रा ने बताया गया कि लॉक डाउन की स्थिति के बाद से ही संस्था कोटद्वार एवं देहरादून में चिन्हित स्थानों पर सर्वे कराकर क्षेत्रों में कच्चे राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं। कोटद्वार में संस्था के द्वारा बालासौड, दूध की डेरी मानपुर, जौनपुर में राशन का वितरण किया गया।
