कोटद्वार और देहरादून में जरूरतंदों को बांट रही राशन के पैकेट
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। कोरोना संकट की विषम परिस्थिति मे समाजसेवी संस्था अभ्युदय वात्सल्यम से जुड़े स्वयंसेवकों ने जरूरतमंद लोगों की मदद का बीड़ी उठाया है।
सामाजिक संस्था अभ्युदय वात्सल्यम की अध्यक्षा गार्गी मिश्रा ने बताया गया कि लॉक डाउन की स्थिति के बाद से ही संस्था कोटद्वार एवं देहरादून में चिन्हित स्थानों पर सर्वे कराकर क्षेत्रों में कच्चे राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं। कोटद्वार में संस्था के द्वारा बालासौड, दूध की डेरी मानपुर, जौनपुर में राशन का वितरण किया गया।
देहरादून में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा सहस्त्रधारा, नागल, कुल्हान, राजीव नगर, रिस्पना नदी के किनारे भूखे मजदूरों को तैयार भोजन को पैकेट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है ।
ऐसे हुई इस अभियान की शुरूआत
कुछ दिन पहले गार्गी मिश्रा के घर पर अचानक कुछ जरूरतमंद लोग पहुचें और राशन का दान करने की बात की। इसके बाद से ही इस अभियान को आरंभ कर दिया। अब इस अभियान के तहत लगातार कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संस्था अभ्युदय वात्सल्यम् के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनको संस्था द्वारा एक सप्ताह का राशन दिया जा रहा है। इस अभियान मे संस्था के डॉ अशोक कुमार मिश्र,संजय थपलियाल, हरीश मेहरा, हरदा नैनोई, राजेश सिंह, दीपराज कौशल आदि लगे हैं।