वायरल अड्डा
हालत बिगड़ते देख त्रिवेंद्र खुद मैदान में
अब तक कोई मंत्री या अधिकारी नहीं निकला था बाहर
तमाम इंतजामात पुख्ता होने की किया जा रहा है दावा
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। सूबे में कोरोना के हालात बिगड़ते देख अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ही मैदान में उतर गए हैं। अब सीएम बाहर निकले तो अफसरान भी अपना दफ्तर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र अब तक तीन जनपदों में कोराना से लड़ाई के लिए की गई तैयारियों का मौके पर जायजा ले चुके हैं। सरकारी मशीनरी का दावा है कि किसी भी हालात से निपटने के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए हैं।
