राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में योग प्रशिक्षण की कक्षाएं प्रारंभ

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में योग प्रशिक्षण की कक्षाएं प्रारंभ
ज्योतिर्मठ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के साथ साथ धर्मनगरी ज्योतिर्मठ के लिए एक खुशखबरी है। महाविद्यालय में अब छात्र-छात्रों, प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से योग की कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
उत्तराखंड सरकार द्वारा महाविद्यालय में योग प्रशिक्षक के पद पर लीला राणा का चयन किया गया है। योग की कक्षा में नवनियुक्त योग प्रशिक्षक राणा का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि योग हम सबकी दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए और अवसाद, जीवन पद्वति की बीमारियों और खान- पान की अनियमितता वाले इस समय में दीर्घ आयु और स्वस्थ तन मन का रहस्य योग ही है।
प्राचार्य ने कहा कि योग प्रशिक्षक की दक्षता और योग कुशलता का लाभ महाविद्यालय के साथ साथ ज्योतिर्मठ के नागरिक समाज के लोग भी ले सकते हैं इसके लिए उन्हें 100/सौ रुपये मात्र के वार्षिक पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा । इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।