उत्तरकाशी : रविवार रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यो हेतु बनाये गये गौशाला / घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के 03 गौशाला एवं 02 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
हादसे मे 01 महिला भूमि देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना है एवं 02 लोग सामान्य घायल है। इसके अतिरिक्त 02 गाय एवं 10 बकरियों के बहने की सूचना है।
एस०डी०आर०एफ० त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी घटना स्थल हेतु गये है ।