उत्तराखंड

भ्रमजाल नहीं, उत्तराखंड को सच्चाई चाहिए!- गरिमा मेहरा दसौनी

 

भ्रमजाल नहीं, उत्तराखंड को सच्चाई चाहिए!- गरिमा मेहरा दसौनी

रुद्रपुर में आयोजित तथाकथित “उत्तराखंड निवेश उत्सव” को भाजपा सरकार ने एक और प्रचारमूलक आयोजन में बदल दिया है। मंच से किए गए दावे सुनने में भले ही आकर्षक लगें हों, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का।गरिमा ने कहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विकास और निवेश के जो आँकड़े गिनाए गए हैं, वे महज कागज़ी आंकड़ों और घोषणाओं की लिस्ट हैं जिनका धरातल पर कोई प्रभाव नहीं दिखता।
गरिमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं।
प्रश्न उठता है
कहाँ हैं वो निवेश?
कितने उद्योग शुरू हुए?
कितने युवाओं को वास्तविक रोजगार मिला?
दसौनी ने कहा कि वास्तविकता यह है कि राज्य के अधिकांश औद्योगिक क्षेत्र आज भी अव्यवस्था, अधूरी सुविधाओं और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
दसौनी ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का खोखले दावों की भी पोल खोली।
दसौनी ने कहा कि सीएम धामी दावा करते हैं कि 2000 भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, जबकि प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है।
उद्यान घोटाला
सैन्यधाम घोटाला
आय से अधिक संपत्ति वाले मंत्री
इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
गरिमा ने निवेश मित्र और ऑनलाइन सेवाओं को छलावा बताया,उन्होंने कहा कि 260 सेवाओं के ऑनलाइन होने की बात कही गई, लेकिन व्यवसायियों को आज भी फाइलों के ढेर, रिश्वत और राजनीतिक हस्तक्षेप का सामना करना पड़ता है।
गरिमा ने गृहमंत्री के बयानों को बेतुका बताया,गरिमा ने कहा कि कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि “हवन में हड्डी” डालने का काम न करें।
क्या लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को खत्म करना भाजपा की नई नीति है?
क्या विपक्ष का प्रश्न उठाना अपराध है?
क्या सच्चाई सामने लाना नकारात्मक राजनीति या हड्डी डालना है?
क्या गृह मंत्री को ऐसी भाषा शोभा देती है?
दसौनी ने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य की जमीनी हकीकत याद दिलाते हुए कहा कि राज्य का युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है,
महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है,
औद्योगिक विकास केवल पोस्टरों में नजर आता है, ग्रामीण अंचलों से लगातार बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है, जंगली जानवरों ने आतंक मचाया हुआ है, बेरोजगारों को अपना अधिकार मांगने पर लाठीयों से पीटा जा रहा है, महिला अपराध में उत्तराखंड ने 9 हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है, आज राज्य में होने वाले लगभग हर अपराध में सत्ता रूढ़ दल के लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है ,राज्य में जमकर अवैध खनन हो रहा है, भू – माफिया शराब माफिया और खनन माफिया सरकारी तंत्र पर हावी दिखाई दे रहे हैं।लोक कलाकारों को अभिव्यक्ति की आजादी तक नहीं है और वह गिरफ्तार किया जा रहे हैं।गरिमा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब इस झूठे प्रचार और खोखले दावों से ऊब चुकी है। कांग्रेस हर मंच पर, हर गांव-शहर में सच्चाई को सामने लाएगी और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विकास आंकड़ों से नहीं, धरातल की सच्चाई से मापा जाता है।

उत्तराखंड को खोखले उत्सव नहीं, मजबूत नीति और ईमानदार सरकार चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button