उत्तराखंड : पुलिस में दारागाओं के बंपर ट्रांसफर, देखें सूची
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे में दारागाओं के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।
उप निरीक्षक अकरम अहमद को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली मंगलौर से थाना भगवानपुर ट्रांसफर किया गया।
उपनिरीक्षक नवीन नेगी को थाना कलियर से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली मंगलौर स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक नितिन बिष्ट को कोतवाली रुड़की से प्रभारी चौकी सोत बी, कोतवाली रुड़की ट्रांसफर किया गया।
उप निरीक्षक सुभाष चंद को कोतवाली गंगनहर से प्रभारी चौकी सोत, ए कोतवाली गंग नहर इस ट्रांसफर किया गया।
उप निरीक्षक प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी धनौरी थाना कलियर से प्रभारी चौकी शांतरशाह, थाना बहादराबाद ट्रांसफर किया गया।
उपनिरीक्षक विनय मोहन को प्रभारी चौकी लालढंग थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी धनौरी थाना कलियर ट्रांसफर किया गया।
उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी अमरतनतगढ़ थाना बुग्गावाला स्थानांतरित किया गया।