
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में फरार वारंटियों पर चला ऊधम सिंह नगर पुलिस का डंडा
जिले भर में वारंटियों की धड़ पकड़ हेतु चलाया गया अभियान।
विभिन्न स्थानों में दबिश देकर दबोचे 15 वारण्टी
कोतवाली काशीपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा वारण्टियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय आदेशिकाओं के अनुपालन में आज 14-05-2025 को काफ़ी समय से फरार चल रहे वारण्टियों को दबिश देकर कर गिरफतार किया गया ,जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफतार शुदा वारण्टियों का विवरण:-
1-अजयपाल पुत्र हरकेश सिंह निवासी शिवलालपुर अमरझण्डा अन्तर्गत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट|
2-अतीक अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कविनगर काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट
3- प्रसाद पुत्र हब्बूलाल निवासी कुण्डेश्वरी काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट
4-मुनेश कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 महुआखेड़ागंज आईटीआई अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट
5-सतनाम सिहं पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खड़कपुर आईटीआई अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट
6-राजबहादुर पुत्र सुखदेव सिंह नि0 खड़कपुर आईटीआई अन्तर्गत धारा 420 भादवि
7-अवतार सिंह पुत्र कपूर सिंह नि0 ढकिया कुण्डेश्वरी काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट
8-सचिन पुत्र सियाराम निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई धारा 323/504/506 भादवि
9-सजनी पत्नी सियाराम निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि
10-अनिता पत्नी ओमप्रकाश निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि
थाना केलाखेड़ा
जनपद में वांछितो/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे हैं अभियान के तहत थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा न्यायालय बाजपुर के आदेशिका के अनुपालन में वारण्टी गौरव पुत्र विनोद निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर सम्बन्धित मुकदमा वाद संख्या 72/2022 मु0एफ0आई नम्बर 214/2020 धारा 323/504/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलभट्टा
वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा वारण्टी/ अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सतीश कुमार नि0 ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर सम्बन्धित के0न0 2309/23 धारा 420,467,468,506 IPC को गिरफ्तार किया गया है ।
कोतवाली रूद्रपुर
वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा वीरेंद्र सिंह पुत्र जहांगीर सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर सम्बन्धित मुकदमा वाद FIR नंबर 200/ 2015 धारा 60 आबकारी अधिनियम व राजेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर संबंधित fir no 43/2020 धारा 60 आबकारी अधिकारी के तहत गिरफ्तार किया।
थाना कुण्डा
जनपद में वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु प्रचलित अभियान के तहत थाना चौकी शिवराजपुरपट्टी पुलिस द्वारा निपेंद्र सिंह पुत्र अंतराम निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर को फौजदारी वाद संख्या 2775/24 धारा 138 NI ACT मे गिरफ्तार किया गया ।