महिला आबकारी अधिकारी ने पकड़ी अवैध शराब

महिला आबकारी अधिकारी ने पकड़ी अवैध शराब
हिमाचल से तस्करी कर लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब
देहरादून : आबकारी आयुक्त द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की तस्करी भंडारण वितरण की रोकथाम हेतु गठित टीम,जिसका पर्यवेक्षण संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे थे,एवं नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की प्रभारी श्रीमती प्रेरणा बिष्ट कर रही थी,टीम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1शिव प्रसाद व्यास,sec 2 विजेंद्र भंडारी, मसूरी वीरेंद्र कुमार जोशी,चकराता रीना रौठाण ,एवं समस्त अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहे,
हिमाचल प्रदेश से एक पिकअप में लाई जा रही 60 पेटी फॉर सेल इन हिमाचल प्रदेश ओनली की अंग्रेजी शराब/बीयर कोटि कानासर नामक स्थान जो कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगता हुआ स्थान है बरामद की गई है,मौके पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन और पेटी जब्त की गई, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 63/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।