उत्तराखंडक्राइम

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख

रूद्रपुर के जमीनी विवाद में हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा

मुख्य आरोपी जशनदीप सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से एक लाइसेंसी व 02 अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार बरामद

अब तक इस प्रकरण में कुल 04 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार

28.12.2025 को कोतवाली रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रीत विहार, फाजलपुर महरौला में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद को लेकर आपसी फायरिंग की गंभीर घटना घटित हुई थी। इस दौरान गोली लगने से एक मजदूर कार्तिक की मृत्यु हो गई थी।

➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रूद्रपुर में मुकदमा एफआईआर संख्या 592/2025 धारा 103(1), 109, 3(5) बीएनएस

मुकदमा एफआईआर संख्या 593/2025 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5) बीएनएस
पंजीकृत किए गए।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित पुलिस कार्रवाई

घटना को जघन्य अपराध मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सघन कार्रवाई की गई।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी:-
29.12.2025 को
मुख्य आरोपी जशनदीप उर्फ जशन पुत्र हरपाल सिंह, निवासी फाजलपुर महरौला, थाना रूद्रपुर को ब्लॉक रोड, रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के बेडरूम से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद की गई।

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी
30.12.2025 को
अभियुक्त शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व. साहब सिंह, निवासी ग्राम छतरपुर कॉलोनी, थाना पंतनगर को डीपीएस स्कूल, बगवाड़ा क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 315 बोर की अवैध राइफल बरामद की गई।

विदेश भागने की फिराक में अभियुक्त डिटेन
घटना में शामिल फरार अभियुक्त तनवीर सिंह के विदेश भागने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 29.12.2025 की रात्रि में ही लुकआउट सर्कुलर जारी कराया गया।

अभियुक्त को एयरपोर्ट, दिल्ली से डिटेन कर पुलिस टीम द्वारा रूद्रपुर लाया गया तथा
31.12.2025 को समय 10:30 बजे थाना परिसर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर किच्छा बाईपास रोड स्थित खेत से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई।

आयुध अधिनियम की धाराओं में वृद्धि

बरामद अवैध एवं लाइसेंसी हथियारों के आधार पर:
एफआईआर संख्या 592/2025 में धारा 3/25/27/30 आयुध अधिनियम
एफआईआर संख्या 593/2025 में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है।

सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1. जशनदीप उर्फ जशन पुत्र हरपाल सिंह
निवासी – फाजलपुर महरौला, थाना रूद्रपुर

2. शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व. साहब सिंह
निवासी – ग्राम छतरपुर कॉलोनी, थाना पंतनगर

3. तनवीर सिंह उर्फ कमैर सिंह
निवासी – महेन्द्रा शोरूम के पास, किच्छा बाईपास रोड, रूद्रपुर

बरामद माल:-

➡️315 बोर की एक लाइसेंसी राइफल
➡️ 315 बोर की एक अवैध राइफल
➡️ 32 बोर की एक अवैध पिस्टल

➡️ घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार

एसएसपी का स्पष्ट संदेश:-

“जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। अपराधी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button