उत्तर प्रदेश

एआई के दौर में मौलिक पत्रकारिता की अहमियत, यूपीडब्लूजेयू का इटावा अधिवेशन संपन्न

मौलिकता हराएगी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को, यूपीडब्लूजेयू का इटावा अधिवेशन संपन्न

(यूपीडब्लूजेयू) की इटावा जिला इकाई के वार्षिक अधिवेशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के खतरों व मीडिया के समक्ष चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की गई। इटावा जिले के नुमाइश मैदान में आयोजित यूपीडब्लूजेयू के अधिवेशन में भाग लेने सैकड़ों की तादाद में पत्रकार जुटे।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि यूपीडब्लूजेयू के अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि मीडिया के सामने इस बार की चुनौती मानव या प्रकृति नहीं बल्कि मशीन है। ये मशीन अब दिमाग की जगह ले रही है और मानव मेधा को चुनौती दे रही। उन्होंने कहा कि आदमी का ज्यादातर काम एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हवाले हो रहा है।

मीडिया में लोगों की जरूरत घटती जा रही है। सूचना के लिए निर्भरता आदमी पर नहीं मशीन पर बढ़ती जा रही है। यूपीडब्लूजे अध्यक्ष ने कहा कि इन हालात में मौलिक विचार, सोच, प्रस्तुतिकरण और जिले व गांव से खबरें निकाल कर सामने रख देना अभी मशीन के बूते नहीं। लिहाजा जिले व क्सबों के पत्रकारों का महत्व बढ़ जाता है जिनमें मौलिकता है और मौलिक हमेशा कृत्रिम पर भारी है।

उन्होंने कहा कि आर्टीफिशियल नहीं ओरिजनल हमेशा जिंदा रहेगा।
अधिवेशन की विशिष्ट वक्ता इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों ने जनता की समस्याओं व उपलब्धियों को देश-दुनिया के साथ ही सरकारों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर युग में अंचलों के पत्रकारों ने पत्रकारिता का झंडा बुलंद रखा है। इटावा के एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए व उनकी सुरक्षा के लिए वो हमेशा तत्पर हैं।

यूपीडब्लूजेयू के संगठन सचिव आचार्य अजय त्रिवेदी ने कहा कि इटावा जिले में हर साल संगठन का अधिवेशन यहां के पत्रकारों के कर्मठ होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इटावा जिले की इकाई के साथ बड़ी तादाद में स्थानीय पत्रकारों का जुड़ना सुखद है। प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा व प्रचार सचिव वीरेंद्र सिंह ने सफल वार्षिक अधिवेशन के लिए इटावा इकाई को बधाई दी।

इटावा जिला इकाई के अध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी ने कहा कि उनका संगठन पत्रकारों की स्थानीय समस्याओं को उठाने के साथ ही प्रदेश व देश की समस्याओं पर भी लड़ाई लड़ने को हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के संगठन को कल्याणकारी कार्यों की ओर ज्यादा जोर देना होगा।
इस मौके पर यूपीडब्लूजेयू इटावा जिला इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button