Resignation : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष कोटिया ने दिया इस्तीफा
इस साल के दिसम्बर महीने तक कोटिया का कार्यकाल था। उनकी गिनती बेहतर अधिकारियों में होती रही है।
देहरादून : लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डी के कोटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु को अपना इस्तीफा सौंपा। पूर्व आईएएस कोटिया ने हस्तलिखित त्यागपत्र में लिखा कि वे आज पूर्वान्ह से त्यागपत्र देता हूँ।
इस साल के दिसम्बर महीने तक कोटिया का कार्यकाल था। उनकी गिनती बेहतर अधिकारियों में होती रही है।
गौरतलब है कि कोटिया पर आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की विशेष जिम्मेदारी थी।
हाल ही में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान से भी आयुष्मान योजना की जिम्मेदारी वापस ले ली थी। चौहान भी काफी समय से स्वास्थ्य की इस योजना से जुड़े थे।
गौरतलब है कि कोटिया ने विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच भी की थी। उनकी ही जांच रिपोर्ट के बाद स्पीकर ऋतु खंडूडी ने लगभग 250 तदर्थ कर्मियों को बर्खास्त किया था।