उत्तराखंड

कार्यवाही! पुलिस ने किया 54 होटल/मकान मालिकों का 5,40000 रुपए का चालान

टिहरी गढ़वाल : आज मुनि की रेती पुलिस द्वारा नवनीत भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत , अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी महोदया नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा तपोवन क्षेत्र में बालकनाथ मंदिर रोड, sbi बैंक गली, पतञ्जलि आश्रम गली, लोवर तपोवन में प्रातः 06:00 बजे सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया।

टीम A- SSi योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में।
टीम B- चौकी प्रभारी तपोवन si प्रदीप रावत नेतृत्व में।
टीम C-चौकी प्रभारी ढालवाला si आशीष शर्मा नेतृत्व में। टीम D- चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन ना करने वाले 54 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रु कुल 5,40,000/-रु के चालान किये गये जो की न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे । पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button