पार्किंग की समस्या से छुटकरा पाने के लिए पुलिस ने मिलाया प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से हाथ
घर से निकलने पर कार या बाइक पार्किंग मिलेगी या नहीं अब इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने इस समस्या का हल खोजते हुए एक पार्किंग सेवा देने वाली पार्क प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से हाथ मिलाया है।
यातायात पुलिस ने मंगलवार को इस एप को शहर के 400 छोटे-बड़े और पेड और अनपेड पार्किंग स्थलों की सूची दी है।
इसे पार्क प्लस ने अपने डाटा में सुरक्षित भी कर लिया है। अब एक क्लिक पर ही आप पार्किंग बुक कर सकते हैं और एप खुद बखुद आपको रास्ता दिखाते हुए पार्किंग स्थल पर ले जाएगा। शहर में पार्किंग की समस्या के चलते आए दिन जाम लगता है। यही नहीं लोग सड़क पर गाड़ियां खड़ी करते हैं, इससे यातायात तो बाधित होता ही है। साथ ही साथ लोगों के चालान भी कटते हैं। पार्किंग की इसी समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने इसका डिजिटल हल निकाला है।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इसके लिए पार्क प्लस नाम के मोबाइल एप्लीकेशन को शहर और आसपास के करीब 400 पार्किंग स्थल का डाटा दिया गया है। इसमें कुछ मुफ्त पार्किंग और कुछ जगहों पर शुल्क देना होगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन के लिए पार्किंग बुक की जा सकती है।
ऐसे लें सेवा का लाभ
– पार्क प्लस ऐप डाउनलोड करें
– अपने निकट की पार्किंग खोजें
– नेविगेशन आइकन पर क्लिक करें और पार्किंग स्थान पर पहुंचें।
– एप पर चालान की भी जानकारी मिलेगी।
यदि आपके पास कोई खाली जगह है तो इसे एप में रजिस्टर्ड कर पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे स्थान किसी दुकान, दफ्तर या अन्य प्रतिष्ठानों के सामने भी हो सकते हैं। इसमें प्रतिघंटा के हिसाब से शुल्क लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। यह पार्किंग स्थल भी एप के माध्यम से लोगों को दिखाई देंगे।
इस नई सेवा से देहरादून में कार मालिकों को पार्किंग आसानी से मिलेगी। मार्गों पर अनावश्यक खड़े होने वाले वाहनों की संख्या भी कम होगी। हमारी कोशिश देहरादून की सड़कों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की है।
पुरानी तहसील में पार्किंग स्थल बनाए जाने के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है। यहां पर 650 वाहन खड़े हो सकते हैं। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा का कहना है कि इस अच्छे कदम के लिए जितनी प्रशंसा करें उतनी कम होगी। व्यापारियों ने दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क माफ करने की मांग भी प्रशासन से की। व्यापारियों की इस वार्ता में शेखर कपूर, राम कपूर, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।