उत्तराखंड

आगामी कांवड़ मेला 2023 की तैयारियों में जुटा पुलिस व प्रशासन

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर  अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के दिये दिशा-निर्देश

कांवड़ यात्रा : हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर  अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के दिये दिशा-निर्देश

आगामी कांवड़ मेला 2023 की तैयारियों में जुटा पुलिस व प्रशासन

देवम मेहता हरिद्वार | आगामी कांवड़ मेला वर्ष 2023 की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस व प्रशासन के अन्य आलाधिकारियों के साथ शंकराचार्य चौक नहर पटरी , सिंहद्वार, नहर पटरी, आर्य नगर चौक, दुर्गा चौक, लालपुल, जटवाड़ा पुल, नहर पटरी मार्ग से धनौरी, पथरी रो पुल, कलियर नहर पटरी होते हुए रुड़की, लंढौरा, लक्सर तक निरीक्षण किया गया/जा रहा है |

लक्सर। कावड़ यात्रा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिले के आला अधिकारी सतर्क हो गए हैं। शुक्रवार को जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जिले के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ लक्सर, रुड़की स्टेट हाईवे वेल लक्सर हरिद्वार पुरकाजी हाईवे का निरीक्षण किया।

उन्होंने मार्ग में हुई खामियों को संबंधित विभागों को 10 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए साथी लापरवाही करने पर कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए।

ज्ञात हो कि हर वर्ष जनपद हरिद्वार में विश्वप्रसिद्ध कावड़ यात्रा आयोजित होती है। अभी 1 माह बाद कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने सबसे पहले लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे मार्ग का निरीक्षण किया।

बताया कि इस दौरान रास्ते में जो भी गड्ढे बने हुए हैं या जिन स्थानों पर अभी तक पुलिया या अन्य कोई भी परेशानी बनी हुई है। उसे तत्काल ही किया जाए। इसके अलावा उन्होंने जहां पर भी मार्गों पर पुलिस पिकेट की जरूरत पानी व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया, ताकि कावड़ यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले हमारे अतिथि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने लक्सर पुरकाजी नेशनल हाईवे का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बालावाली तिराहे से लेकर लक्सर तक कावड़ यात्रियों को होने वाली परेशानी की बाबत जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि आगामी 10 दिन के भीतर सभी परेशानियों को दूर कर उन्हें अवगत कराएं।

इस दौरान एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, एसडीएम सदर हरिद्वार पूरण सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के अलावा अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button