उत्तराखंड

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 315 बोर शस्त्र बरामद

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — जमीनी विवाद के चलते फायरिंग करने वाला शातिर अभियुक्त सिमरनदीप सिंह गिरफ्तार

जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्त में

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 315 बोर शस्त्र बरामद

जमीनी विवाद के चलते फाजलपुर महरोला क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में उधमसिंहनगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को दबोचते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया।

28.12.2025 को थाना कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत फाजलपुर महरोला में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान कार्तिक पोतदार पुत्र मानिक पोतदार निवासी विरंची, थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के रूप में हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त भूमि को लेकर रम्पुरा निवासी कश्मीर सिंह एवं बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह के मध्य लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जिस संबंध में पूर्व में पुलिस द्वारा धारा 126/135 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई की जा चुकी थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 593/2025 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

➡️ विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सिमरनदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखविंदर सिंह निवासी मजार के सामने, बगवाड़ा, थाना रुद्रपुर को  29.12.2025 को समय 14:25 बजे बंसल धर्मकांटा के सामने से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की घटना को स्वीकार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त अभियुक्त का लाइसेंसी 315 बोर शस्त्र प्रीत विहार क्षेत्र की झाड़ियों से बरामद किया गया है।

घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। वर्तमान में क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button