काशीपुर की बेटी रचना गांधी एडवोकेट ने किया उत्तराखण्ड का नाम रोशन

काशीपुर की बेटी रचना गांधी एडवोकेट ने किया उत्तराखण्ड का नाम रोशन
काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में काशीपुर की बेटी रचना गांधी एडवोकेट ने एक्सीक्यूटिव मेम्बर का चुनाव जीतकर प्रदेश का नाम उज्जवल किया है। 2025-26 की कार्यकारिणी में दूसरी बार एक्सीक्यूटिव मेम्बर का चुनाव जीतने वाली रचना गांधी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखण्ड की पहली ऐसी अधिवक्ता हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में दूसरी बार एक्सीक्यूटिव मेम्बर का चुनाव जीता है।
ज्ञातव्य है कि रचना गांधी सुप्रीम कोर्ट में एक दशक से अधिक समय से उत्तराखण्ड राज्य सरकार की पैनल अधिवक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी की भी पैनल अधिवक्ता हैं, और सुप्रीम कोर्ट में सर्टिफाइड मीडियेटर भी हैं।
उन्हें बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल एडवोकेट, जी.सी. लखचौरा, राहुल दुआ, दुष्यन्त सिंह चौहान, मनोज निगोतिया, ज्योति माथुर, सुनीता भट्ट, अरूण चौहान, अमित गांधी, जितेन्द्र सरस्वती, संजय भल्ला, वीना गांधी, अशोक खुराना, अतुल बरतरिया, कमल नयन शर्मा आदि अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हैं।