उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

ख्रीष्ट महोत्सव का भव्य आयोजन, कुमाऊं में दिखी मसीही एकता और प्रेम

उत्तराखंड।

ईसाई समाज द्वारा ख्रीष्ट महोत्सव (क्रिसमस सेलिब्रेशन) का भव्य आयोजन सैंट टैरेसा स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन और नेतृत्व कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें पूरे कुमाऊं क्षेत्र से मसीही समुदाय की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता रही, जिसे प्रभावशाली और गरिमामय बनाने में Catholic Diocese Commission for Sacred Music टीम ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रभु के दास रेव्ह. एच. पी. जोसेफ एवं फादर डैरिक पिंटो के सशक्त नेतृत्व ने इस सभा को विशेष रूप से स्मरणीय बना दिया। उन्होंने नैनीताल जनपद के सभी पास्टरों और कलिसियाओं को इस गीत मंडली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।

इस आयोजन में लगभग 30 कलिसियाओं के पास्टरों एवं विश्वासियों ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे आत्मिक, आनंदमय तथा प्रेरणादायक बताया।

कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी कलिसियाओं ने अत्यंत मनोहर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार सैंट टैरेसा चर्च को प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च हल्द्वानी को, तृतीय पुरस्कार असेंबलीज ऑफ गॉड चर्च काठगोदाम को प्राप्त हुआ, जबकि सांत्वना पुरस्कार गतसमनी चर्च हल्द्वानी को दिया गया। सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सराहा गया।

कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉज़ की विशेष उपस्थिति और आकर्षक नृत्य बच्चों के लिए आनंद का केंद्र रही। सैंटा क्लॉज़ द्वारा बच्चों में कैंडीज वितरित की गईं, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली और पूरा वातावरण उल्लास से भर गया।

यह कार्यक्रम प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य मसीही समाज में प्रभु यीशु के प्रति प्रेम, विश्वास और समर्पण को और अधिक प्रज्वलित करना था। इस अवसर पर फादर अशोक मसीह जी ने बाइबल आधारित संदेश के माध्यम से प्रभु के जन्म का वास्तविक अर्थ सरल और प्रभावशाली शब्दों में साझा किया, जिससे उपस्थित जनसमूह आत्मिक रूप से प्रोत्साहित हुआ।

कार्यक्रम में सैंट टैरेसा चर्च काठगोदाम, सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च हल्द्वानी, असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च हल्द्वानी, असेंबलीज ऑफ गॉड चर्च काठगोदाम एवं हल्द्वानी सहित अन्य कलिसियाओं के पास्टरों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें पा. पंकज सिंह, पा. आलोक नस्कर, पा. अमीवाशा, पा. आकाश मसीह, पा. विक्रम सिंह, पा. राकेश कुमार, पा. हैप्पी विलियम, पा. विल्सन जोसेफ, पा. भानुप्रताप रावत, पा. सुनील मसीह, पा. सुकुमार सूरज, पा. अरुण त्रिकोटी, पा. संजय सोलोमन, पा. कमलजीत पॉल (गोस्पेल बैंड), पा. सतीश सिंह, पा. अज़ीम अंसारी, पा. त्रिलोक सिंंह, पा. डेविड लूकोस, बहन कुसुम रोज़, बहन स्मिथा मैथ्यू, पा. राजीव सक्सेना एवं पास्टर जेकब जूलियस सहित अनेक सेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

अंत में कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम के संचालनकर्ता पा. राजीव सक्सेना जी ने सैंट टैरेसा चर्च एवं उनकी प्रीस्ट कमिटी का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और भोजन सेवा के माध्यम से सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही सभी आमंत्रित सहभागियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी मसीही समाज के मूल मूल्यों प्रेम, एकता और सेवा को समाज के व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने हेतु सहयोग और प्रार्थनाओं की अपील की।

यह आयोजन कुमाऊं क्षेत्र में मसीही एकता, आपसी प्रेम और सामूहिक सेवा का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button