बाजपुर तहसील परिसर में शुरु किया गया क्रमिक अंशन दूसरे दिन भी रहा जारी
क्रमिक अनशन के दूसरे दिन पांच आंदोलनकारी अंशन पर बैठे।
बाजपुर। बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर बाजपुर तहसील परिसर में शुरु किया गया क्रमिक अंशन दूसरे दिन भी जारी रहा। आन्दोलन के 45वें दिन बीत जाने के बावजूद शासन स्तर से कोई प्रतिक्रीया नही आने से आन्दोलनकारियों का आक्रोश बड़ता जा रहा है। क्रमिक अनशन के दूसरे दिन पांच आंदोलनकारी अंशन पर बैठे।
बीस गांव के पचास हजार लोगों की 5838 एकड़ भूमि के छीन लिये गये भूमिधरी अधिकारों को वापिस दिलाये जाने की मांग को लेकर पिछले 45 दिनों से आन्दोलन कर रहे आन्दोलनकारियों को आज भी निराशा हाथ लगी। शासन स्तर से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने आन्दोलनकारियों को उन के समस्त भूमिधरी अधिकार वापिस दिलाये जाने को लेकर शासन स्तर से की जा रही कार्यवाही की कोई जानकारी नही दी। इधर अपनी मांगो पर चुप्पी साधे बैठी सरकार को जगाने के लिये शुरु किये गये क्रमिक अंशन के दूसरे दिन भारतीय किसान यूनियन के कुमायूं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, बाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू, अमरनाथ शर्मा, जसबीर सिंह भुल्लर व शेर सिंह ने क्रमिक अंशन की कमान सम्भाली। प्रातः आठ बजे भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा द्वारा आंदोलनकरियों को माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया गया व सांय आंदोलन के आयोजक राजनीत सिंह सोनू व किसान नेता कुलबीर सिंह द्वारा जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया।
आज भी आंदोलन स्थल पर व्यापक गहमा गहमी बनी रही। आज कारगिल शहीद अंग्रेज सिंह की माता बलविंदर कौर अपना समर्थन व्यक्त करने पहुंची। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि सरकार को समझना चाहिए की पांच दशक से भी अधिक समय से प्राप्त भूमिधरी अधिकारों को इस तरह तानाशाही तरीके से नहीं छीना जा सकता। उन्हांेने कहा कि किसान मजदूर व्यापारी किसी भी कीमत पर अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे।
आन्दोलन स्थल कर्म सिंह पडडा, राजेश सिंघल, कुलबीर सिंह, बिजेंदर डोगरा, जसमीत भुल्लर, विक्रम सिंह लड्डू, गुरपाल सिंह, दर्शन लाल गोयल, श्यामलाल गोयल, अशोक गोयल आदि किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे। फोटो-14बीजेडपी01-भूमि अधिकारों की मांग को लेकर शुरु क्रमिक अंशन के दूसरे दिन अंशन पर बैठे आन्दोलनकारी।