पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा से पांच को होगी पूछताछ
हिमाचल में रास चुनाव के दौरान क्रास वोटिंग का मामला
शर्मा समेत अन्य के खिलाफ सरकार गिराने की साजिश का मुकदमा
पूर्व मुख्य सचिव को हाईकोर्ट ने नहीं मिली राहत, पेश होने का आदेश
शिमला। उत्तराखंड शासन के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें, हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे आशीष शर्मा अन्य लोगों को पांच जुलाई को बालूगंज थाने में हाजिर होना पड़ेगा। वहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी। इनमें राकेश शर्मा का बेटा भी शामिल था। बाद में कई अन्य वजहों ने छह विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इस मामले में बालूगंज थाने में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा व अन्य के खिलाफ कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। कई बार बुलाने के बाद भी राकेश शर्मा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।
इस मामले में नामजद राकेश शर्मा व अन्य ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राकेश शर्मा व अन्य हो आदेश दिया है कि वे पांच जुलाई को जांच में शामिल हों। अब राकेश शर्मा व अन्य को बालूगंज थाने में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी।