गीतों की महफ़िल के साथ धूम धाम से मनाया गया मशहूर गीतकार मुकेश का 102 वा जन्मदिन

गीतों की महफ़िल के साथ धूम धाम से मनाया गया मशहूर गीतकार मुकेश का 102 वा जन्मदिन
देहरादून : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , उत्तराखान ने आज मशहूर गायक मुकेश चंद माथुर की 102वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य पुष्पक ज्योति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह सांस्कृतिक आयोजन देहरादून स्थित एक होटल में धूम धाम से मनाया गया, जिसमें मुकेश जी के मधुर और भावनात्मक गीतों को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उनके अमर गीत जैसे “कहीं दूर जब दिन ढल जाए”, “जीना यहां मरना यहां”, और “आवारा हूं” के साथ-साथ अन्य यादगार नगमों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदेश के मुखिया संजय श्रीवास्तव ने मुकेश के जन्मदिन पर आए सभी लोगो को बधाई और शुभकामनाएँ दी ।
विशेष रूप से, इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम श्रीवास्तव द्वारा मुकेश जी के दो प्रसिद्ध गीत “जो तुमको हो पसंद वही बात” और “धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले” की प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव साबित हुआ, जिसमें मुकेश जी की समृद्ध संगीतमय विरासत को जीवंत रखने का प्रयास किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सभी संगीत प्रेमियों और मुकेश जी के प्रशंसकों को इस अवसर पर शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल मुकेश जी की कालजयी कला को सम्मान देते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को उनकी संगीतमय यात्रा से जोड़ने का भी एक प्रयास हैं। कार्यक्रम का संचालक पीयूष निगम ने किया ।