उत्तराखंडक्राइम

समाज का दुश्मन! बड़ी खेप के साथ 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

देहरादून : नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति ला रही रंग

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ 2 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 7 लाख रुपए कीमत की 70.15 ग्राम अवैध हेरोइन(स्मैक) बरामद

अभियुक्तगण बरेली से लाई गई नशे की खेप को कॉलेज के छात्रों को सप्लाई करने की थे फिराक में

नशा तस्करों पर दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, ऐसे सभी अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कारवाई भी जा रही है :- एसएसपी देहरादून

नेहरु कोलोनी : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को 02 नशा तस्करों को दून यूनिवर्सिटी रोड से अपाचे मोटर साइकिल में 72 ग्राम अवैध हेरोइन(स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एफआईआर नंबर 416/2023 धारा 8/21/60/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त हेरोइन को बरेली से खरीद कर देहरादून में कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने के लिए लाना बताया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- मुकेश कुमार पुत्र रामओतार सिंह निवासी ग्राम हिरनपुरा माफी थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष l

2- रामकिशोर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम खेमू नगला थाना फरीदपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 30l

बरामदगी
70.15 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक)

पुलिस टीम में लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी, SSI योगेश दत्त, SI दीपक द्विवेदी, प्रभारी चौकी बायपास, का0 हेमंती नंदन, का0 बृजमोहन रावत, का0 श्रीकान्त ध्यानी , थाना नेहरू कॉलोनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button