उत्तराखंड
उत्तराखंड में अवैध/नकली शराब के विरुद्ध हो प्रभावी कार्यवाही:आबकारी आयुक्त
देहरादून। उत्तराखंड में अवैध एवं नकली शराब के बड़े प्रकरण सामने आ रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि वह बड़े पैमाने पर अवैध/ नकली शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश नहीं है जो राजस्व हित के साथ-साथ जनहित का गंभीर मामला है।
इस मामले में आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल ने कहा कि अफसरों से कहा गया है कि प्रभावी प्रवर्तन कार्य के लिए सूचना तंत्र विकसित कर अवैध शराब एवं नकली शराब के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की राजस्वहानि एवं जनहानि की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अन्यथा की दशा में इस संवेदनशील एवं गंभीर विषय पर किसी प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित कार्मिक का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।