उत्तराखंडशिक्षास्वास्थ्य

“एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम”

“एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम”

एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम

देहरादून, 14 सितंबर 2025।
नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से आज “एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम” का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ सुबह 6:00 बजे बिंदाल पुल से CEC सदस्य, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रीतम सिंह ने युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज जिस तरह से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है वह बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन खूबसूरत है युवा पीढ़ी को हौसला रखना चाहिए और सकारात्मक रवैया रखना चाहिए,प्रीतम सिंह ने कहा कि साइकिल चलाने की प्रेरणा कई पहलुओं से फायदेमंद है, पर्यावरणीय दृष्टिकोण से यह शून्य प्रदूषण वाला साधन है, जो वायु गुणवत्ता को सुरक्षित रखता है और ईंधन की खपत को कम करता है। वहीं ट्रैफिक के दृष्टिकोण से साइकिल चलाना शहरों में जाम की समस्या को घटाने में मददगार साबित हो सकता है।
लगभग 18 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा का समापन नाथ वेडिंग प्वाइंट, चकराता रोड पर प्रातः 9:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।इस अवसर पर रावत ने रितेश छेत्री और विकास यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, नशामुक्त समाज की दिशा में यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी।
रावत ने कहा कि साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह मानसिक स्फूर्ति, फिटनेस और लंबी आयु के लिए भी लाभकारी है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही — रिटायर्ड कर्नल अनिल गुरुग (लद्दाख तक साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्डधारी), वेद प्रकाश दुग्गल (101 वर्षीय साइकिल सवार), विश् धीमान (इंटरनेशनल बुक रिकॉर्डधारी) और हिमानी जी (इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्डधारी)। यात्रा का आयोजन रितेश छेत्री और विकास यादव के एंड्यूरेंस क्लब द्वारा किया गया।

यात्रा का मार्ग बिंदाल पुल से शुरू होकर किशन नगर चौक, कौलागढ़ चौक, गढ़ी कैंट चौक, बल्लूपुर चौक, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, प्रेम नगर होते हुए यू-टर्न लेकर नाथ वेडिंग प्वाइंट, चकराता रोड पर सम्पन्न हुआ।

यह साइकिल यात्रा केवल नशामुक्ति का संदेश ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और यातायात सुधार का भी प्रतीक बनी।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी,कोमल वोहरा संजय शर्मा,मदन लाल,दीप वोहरा,जगदीश धीमान,प्रदीप जोशी,संजय कन्नौजिया ,पिया थापा प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे।
आयोजककर्ताओं में पीयूष जोशी, नितिन चंचल,वंश सूद,अजय रावत,
गगन चाचर,प्रदीप ओझा,अभिषेक बिष्ट,मुकेश राजपूत,
लक्ष्य धिंगरा,वंश चौधरी,सावन,ऋषभ जैन,नवनीत ओलिवर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button