अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में डॉ. राधिका नागरथ को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में डॉ. राधिका नागरथ को किया गया सम्मानित
हरिद्वार।
ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में सात दिन तक चले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में हरिद्वार की रहने वाली अंग्रेजी साहित्यकार, चिंतन, विचारक, पत्रकार डॉ राधिका नागरथ को योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
उन्हें परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती एवं साध्वी भगवती ने अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया। और उनकी योग और भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में देश-विदेश में प्रचार प्रसार करने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की।
डॉ राधिका नागरथ ने अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में लगातार 2 दिन प्रातकालीन सत्र में जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों में अष्टांग योग द्वारा निदान एवं मानव शरीर के अस्थि तंत्र को मजबूत करने में योगासनों का महत्व पर योग प्रकाश डाला। राधिका नागरथ ने योग कक्षा में अलग-अलग देशों से आए योग जिज्ञासुओं को संगीतमय योग आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाय। योगाचार्य श्रुति पंत ने योग निद्रा से किस तरह तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है इस विषय में गौर से समझाया।
विदेशी साधकों ने योग जॉगिंग का खूब आनंद लिया। गर्भासन से शरीर मजबूत करने के लिए योगाचार्य भावना भारद्वाज ने कई गुर सिखाए। डॉ राधिका नागरथ पिछले एक दशक से परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले योग जिज्ञासुओं को योग सिखाती है और उनके महत्व के बारे में बताती हैं। इसके अलावा डॉक्टर नागरथ हर साल अमेरिका इंग्लैंड कनाडा जर्मनी आदि देशों में योग और भारतीय संस्कृति के ऊपर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने जाती हैं। पिछले साल उन्होंने कनाडा में एक बड़े शिक्षा संस्थान और सामाजिक संस्थान में व्याख्यान दिया था।