दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छोत्सव अभियान” का सफलता पूर्वक किया गया संचालन !

देहरादून, 1 अक्टूबर 2025
दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छोत्सव अभियान” का सफलता पूर्वक किया गया संचालन !
एसडीसी फाउंडेशन ने विद्यालयों में किये स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित !
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर, देहरादून स्थित एसडीसी फाउंडेशन ने जनपद के 25 विद्यालयों के साथ मिलकर “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव अभियान” का सफल संचालन किया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों एवं विद्यालय समुदाय को स्वच्छता, सततता और प्लास्टिक कचरा मुक्त वातावरण की दिशा में जागरूक करना था।
अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में सामूहिक स्वच्छता शपथ, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता पर लघु वीडियो निर्माण और प्लास्टिक कचरा संग्रहण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
विशेष रूप से 27 सितम्बर को कई विद्यालयों में स्वच्छता एवं प्लास्टिक कचरा नियंत्रण पर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान विद्यालयों ने मिलकर लगभग 160 किलो प्लास्टिक कचरा संग्रहित किया।
एसडीसी फाउंडेशन के द्वारा उक्त प्लास्टिक कचरे को फाउंडेशन के मेहुवाला स्थित सेग्रीगेशन सेंटर में लाया गया, जिसे पुनः सेग्रीगेट किया जायेगा और वैज्ञानिक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से रिसाइकलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
इस अभियान में भवानी बालिका इण्टर कॉलेज, सनातन धर्म झंडा जी, सनातन धर्म मोती बाज़ार, महावीर जैन इंटर कॉलेज, एसएसएस जूनियर हाई स्कूल, सोफिया हाई स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीठीबेरी, एसजीएन दून वेल स्कूल, एसजीआरआर रेस कोर्स, हरबंश कपूर बालिका इण्टर कॉलेज (कौलागढ़), राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौलागढ़, मंगला देवी इंटर कॉलेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुन्तोवाला, राजकीय इण्टर कॉलेज मेहुवाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरभजवाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़बुरा, अम्बावती दून वैली इण्टर कॉलेज, एसजीआरआर मिडिल ब्रांच (वसंत विहार), संगम पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खुड़बुरा, राजकीय इण्टर कॉलेज खुड़बुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़बुरा, न्यू एम.डी. पब्लिक स्कूल और राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवलाकलां ने सक्रिय भागीदारी की।
एसडीसी फाउंडेशन के दिनेश सेमवाल ने कहा कि विद्यालय स्तर से शुरू किया गया यह अभियान छात्रों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है और इसका स्थायी प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय स्तर से स्वच्छता आंदोलन को बल दिया जाए तो निश्चित ही “स्वच्छ भारत मिशन” को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है।
संस्था के प्यारे लाल ने बताया कि स्वच्छता और प्लास्टिक नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उनकी रचनात्मकता ने सबको प्रभावित किया। वहीं, एसडीसी फाउंडेशन के प्रवीन उप्रेती ने कहा कि इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ताकि आने वाले समय में देहरादून सिंगल-यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण करने वाले शहरों में शामिल हो सके।
इस अवसर पर बिट्टू, सुभाष, लक्ष्मी प्रसाद और प्रमोद ने भी पूरे समर्पण से सहयोग करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान दिया।