उत्तराखंड

मुख्य आरक्षी पदोन्नति प्रशिक्षण का पुलिस लाइन देहरादून में समापन, DGP दीपम सेठ ने किया प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन

उत्तराखण्ड।

मुख्य आरक्षी पदोन्नति प्रशिक्षण का पुलिस लाइन देहरादून में समापन; DGP दीपम सेठ ने किया प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन

DGP ने डिजिटल पुलिसिंग, साइबर अपराध और जनसंवाद पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों से की अनुशासन व संवेदनशीलता की अपील

प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों, बसंतोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हरिद्वार में गंगनहर में डूब रही युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

जनपद देहरादून में चल रहे मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण का आज : 12-03-25 को पुलिस लाइन देहरादून में विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई। समापन समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक द्वारा मुख्य आरक्षी को पुलिस सिस्टम की बेहद अहम कड़ी बताया तथा पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त किये पुलिस कर्मियों को पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए उनसे भविष्य में भी अपने अनुभवों के आधार पर इसी प्रकार अनुशासन तथा पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।

महोदय द्वारा अवगत कराया कि बदलते समय के साथ साइबर क्राइम के रूप में पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के लिये डिजिटल पुलिसिंग, साइबर क्राइम तथा आधुनिक जांच तकनीकों में स्वंय को अपडेट रखना नितान्त आवश्यक है।  साथ ही पुलिस के प्रति समाज के दृष्टिकोण को सहयोगात्मक तथा सकारात्मक बनाने के लिये प्रत्येक पुलिसकर्मी की जनता के प्रति संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों से सीधा सवांद करते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उनसे प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं तथा प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने से सम्बन्धित उनके सुझावों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों का फीड बैक प्राप्त कर प्रशिक्षण प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के उनके सुझावों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अंत में महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, अनुशासन एवं पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सामने आने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे पुलिस महानिदेशक द्वारा पदोन्नति प्रशिक्षण में अन्त: तथा बाहय विषयों में प्रथम स्थान तथा सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरूस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पार्क के पास एक महिला द्वारा गगंनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना में गस्त डयूटी में नियुक्त सीपीयू कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त महिला को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की घटना में शामिल अ0उ0नि0 मनोज शर्मा व हे0कां0 कृपा राम चौहान को प्रशस्ति पत्र व 10000 हज़ार रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

पदोन्नति प्रशिक्षण में सम्मानित पुलिस कर्मी
01: हे0कां0ना0पु0 दिनेश प्रसाद पालीवाल – सर्वांग सर्वोत्तम
02: हे0कां0ना0पु0 सूर्य प्रताप सिंह रमोला : अन्त: विषयों में प्रथम
03: हे0कां0ना0पु0 हिमांशु भट्ट : बाहय विषयों में प्रथम

बसंतोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी
1- जितेंद्र जोशी, निरीक्षक यातायात देहरादून
2- ललित कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
3- शुभम कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
4-  दीवान सिंह गोसाई, उपनिरीक्षक सीपीयू
5- म०उ०नि० खगोती गुनियाल
6- उ०नि० सुमेर सिंह
7- उ०नि० मोहन सिंह नेगी
8- अ०उ०नि० विनोद कुमार, यातायात देहरादून
9- अ०उ०नि० विजय प्रताप
10- अ०उ०नि० राजकुमार
11- अ०उ०नि० सुखदेव पुलिस दूरसंचार
12- मुख्य आरक्षी प्रीतम सिंह सीपीयू देहरादून
13- हेड कांस्टेबल महेश कुमार पुलिस दूरसंचार
14- आरक्षी मुकेश फर्स्वाण, यातायात देहरादून
15- आरक्षी देवकुश, यातायात
16- आरक्षी सूरज, यातायात
17- आरक्षी सोम सिंह, यातायात
18- कांस्टेबल प्रदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button