SRHU अध्यक्ष विजय धस्माना को संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने किया सम्मानित

SRHU अध्यक्ष विजय धस्माना को संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने किया सम्मानित
देहरादून। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी SRHU के अध्यक्ष डॉ विजय धस्माना को सयुंक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडुकेटर्स फ़ॉर वर्ल्ड पीस के द्वारा नेशनल यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड डेवलपमेन्ट अवार्ड 2025 पुरुस्कार इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली में प्रदान किया गया है।
यह सम्मान कोई बाजार से खरीदा जाने वाला सम्मान नही बल्कि उस तपस्या का सम्मान है जिसमे तपकर विजय धस्माना देश के बड़े विश्व विद्यालय के अध्यक्ष (कुलाधिपति) तक पहुँचे है।
यह पूरे ऋषिकेश नगर का सम्मान है जन्हा की मिट्टी में बचपन से बड़े होने तक के सफर में निरन्तर अपनी जड़ों से जुड़े रहने की सीख मिलती है।
पूज्य स्वामी राम जी के देवलोकगमन के बाद इस संस्थान को आगे बढ़ाने में जो शून्य सा दिखने लगा था,वह पूज्य स्वामी जी की कृपा से ही न केवल विजय धस्माना ने उसे अपनी प्रतिभा से भरा बल्कि उनके कुशल प्रबंधन में संस्थान निरन्तर दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है।जब भी SRHU में जाओ निरन्तर नए निर्माण कार्य चलते हुए दिखते हैं और ओपीडी की फीस भी मात्र 50 रुपए ही है,इसके अलावा पूरे देश मे आयुष्मान कार्ड के द्वारा देश के सर्वाधिक लोगो को लाभ भी इसी संस्थान में मिल रहा है।
स्वामी राम जी की पहाड़ के उत्थान के लिए उस समय चिकित्सा सुविधा जुटाने की कल्पना आज भले ही ऋषिकेश में AIIMS जैसे संस्थान स्थापित होने के बाबजूद हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस HIMS के प्रति लोगो के विश्वास को देखकर पूरी होती दिख रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय उनियाल ने कहा कि मां गङ्गा भाई विजय धस्माना को अपने जल सा निर्मल बनाते हुए आरोग्यता प्रदान कर चिरायु बनाएं ताकि वह और अधिक सेवा समाज की कर सकें।