उत्तराखंड

Update : श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर एवलांच, महिला का शव बरामद

Update : Avalanche on Shri Hemkund Sahib Yatra route, woman's body recovered

देहरादून : श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता महिला का शव SDRF ने बरामद किया। कल दिनाँक 04 जून 2023 को हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 05 श्रद्धालुओं को (03 महिलाएं व 02 पुरुष ) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया था व एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात्रि में रोकना पड़ा।

आज प्रातः काल ही SDRF द्वारा पुनः सर्चिंग आरम्भ की गई। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला श्रद्धालु (कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष ,पत्नी श्री जसप्रीत सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब)के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर हुआ एवलांच, SDRF ने किया रेस्क्यू दिनाँक 04 जून 2023 को गुरुद्वारा प्रबंधक श्री हेमकुंड साहिब द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हेमकुण्ड साहिब से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में हिमस्खलन होने से कुछ श्रद्धालु वहाँ फंस गए है।

उक्त सूचना पर यात्रा मार्ग पर पूर्व से तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद 05 व्यक्तियों (03 महिलाएं व 02 पुरुष )को रेस्क्यू कर सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया इसके अतिरिक्त 01 अन्य की सर्चिंग हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button