काशीपुर। समाज सेवी संस्था मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक कल्याण समिति (माकाक्स) ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे ई-मेल में कोरोना लाक डाउन में अव्यवस्थाओं, उत्पीड़न व मानवाधिकार हनन की मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित की है।
संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने अपने ज्ञापन में लाक डाउन में केंद्र की गाइड लाइन का उल्लंघन करके पुलिस तथा प्रशासन द्वारा मनमानी की बात की है। इस शिकायत में केंद्र सरकार की गाइड-लाइन के विपरीत जरूरी सामान, सेवाओं, क्लीनिक, नर्सिंग होम आदि की सेवाएं निरन्तर उपलब्ध न कराने, पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों से मारपीट करने अवैध रूप से मुर्गा बनाने, गाल-गलौच करने तथा उसके वीडियो व फोटोे लेकर अपने फेसबुक व व्हाट्स अप से वायरल करने तथा मीडियो को उपलब्ध कराने, मरीजों को क्लीनिक व अस्पताल न पहुंचने देने आदि की शिकायत शामिल हैं। नदीम ने ज्ञापन में आवश्यक वस्तुओं की दुकाने पूरे दिन खुलने, उन्हें होम डिलीवरी से अपने ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराने को प्रोत्साहित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सामान उपलब्ध कराने, क्लीनिक, नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर आदि पूरे समय खुले रखने तथा मरीजों को आने जाने की छूट देने, सरकारी राशन कार्ड धारकों को घरों पर राशन वितरित कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषाहार को माह के शुरू में ही घरों पर वितरित कराने, स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील की सामग्री के पैकेट को छात्र-छात्राओं के घरों पर पहुंचाने, पुलिस द्वारा लाॅक डाउन में मारपीट, अभद्रता गाली गलौैच तथा अपमानित करने वाले कृत्यों सहित मानवाधिकार हनन पर पूर्ण पाबंदी लगाने, गुलाबी (अंत्योदय) राशन कार्ड धारकों कम से कम पांच हजार रूपये, सफेद (बी.पी.एल) राशन कार्ड धारकों को कम से कम चार हजार रूपये, खाद्य सुरक्षा योजना कार्ड धारकों को तीन हजार रूपये तथा अन्य राशन कार्ड धारकों को ढाई हजार रूपये की धनराशि एक मुश्त इस 21 दिन के लाक डाउन में जीवन यापन हेतु इनके बैंक खातों में डलवाने की मांग शामिल की गई है।