अक्षम्य है अन्नदाताओं की हत्याःवरुण
भाजपा सांसद वरुण गांधी से योगी को लिखा खत
इस जघन्य वारदात की सीबीआई जांच की मांग
मृत किसानों के परिजनों दें को एक-एक करोड़
नई दिल्ली। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लखीमपुर-खीरी में हुई वारदात से खासे आहत हैं। वरुण ने यूपी के सीएम को एक खत भी लिखा है। इसमें उऩ्होंने कहा है कि अऩ्नदाताओं की इस तरह से नृसंस हत्य़ा अक्षम्य है। इस वारदात की जांच सीबीआई से कराई जाए।
भाजपा सांसद वरुण ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक खत लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि देश में एक तरफ अहिंसा के पुजारी बापू की जयंती मनाई गई और उसके अगले दिन ही अन्नदाताओं की हत्या की गई। यह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है। आंदोलनकारी किसान अपने ही भाई हैं। उऩकी बात सुनी जानी चाहिए।
वरुण ने अपने खत में लिखा है कि इस वारदात में लिप्त तमाम संदिग्धों को चिंहित करके उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय की देख-रेख में इस वारदात की समयबद्ध सीबीआई जांच कराई जाए। सभी पीड़ित किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की मुआवजा भी दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की कोई और वारदात न हो।
अहम बात यह भी है कि सांसद वरुण ने अपने खत में दूसरे पक्ष का कोई जिक्र भी नहीं किया है। पूरा खत किसानों की हत्या पर ही केंद्रित है। यह इस बात का इशारा करता है कि वरुण की नजरों में किसान पूरी तरह से निर्दोष हैं।
बाप की धमकी पर बेटे ने किया अमल
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे यह कहते दिख रहे हैं कि चंद किसान विरोध कर रहे हैं। सुधर जाओ वरना ठीक कर दूंगा। लोगों में चर्चा है कि बाप ने केवल धमकी ही दी और बेटे ने उस पर अमल करके भी दिखा दिया। (न्यूज वेट वीडियो की पुष्टि नहीं करता)