Uncategorized

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है होलीःपुष्पक                 

एबीएमके का होली मिलन समारोह का आयोजन             

देहरादून । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है होली का पर्व। समारोह मेंपूरे उत्तराखंड से आए कायस्थ समाज के लोगों ने भाग लिया।

होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ करते पुष्पक ज्योति और संजय श्रीवास्तव

समारोह ने पुष्पक ज्योति कहा की होलिका में बुराइयों का दहन करने के बाद दूसरे दिन होली का पर्व इस बात का प्रतीक है की हमेशा जीत सत्य की ही होती है उन्होंने कहा सत्य विचलित भले हो लेकिन कभी पराजित नहीं हो सकता इसलिए हमेशा सत्य के साथ रहे। प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा की आज का त्योहार असत्य पर जीत के साथ भाई चारे का पर्व भी है जब हम अपने सभी नाराज़गी को भुला कर अपनो के गले लगते है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने सबको फिर वही नारा याद दिलाया की कायस्थ समाज के हर संगठन को एक साथ एक मंच पर आ कर हमारे नारे का अनुसरण करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन पीयूष निगम और राजीव जौहरी के किया।

सीकर होम रिज़ोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में हल्द्वानी से आए प्रदेश संगठन मंत्री मुरारी प्रसाद ने कहा की उन्होंने जो सपना बीस वर्ष पहले देखा था वह आज पूरा होता नज़र आ रहा है। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई पारिवारिक गेम भी खेले गए। राष्ट्रीय भजन गायक गोपाल भटनागर की प्रस्तुति से समा बांधे रखा। कार्यक्रम की भव्यता फूलो की होली रही।

कार्यक्रम में हल्द्वानी , रूद्रपुर , ऋषिकेश , मसूरी सहित देहरादून से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में कायस्थ परिवार के बच्चों ने कई प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ  उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव , ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव , कमल भटनागर , रवि सरन महासचिव सर्वेश माथुर , संगठन मंत्री मुरारी प्रसाद , सह संगठन मंत्री सुशील सक्सेना , महिला अध्यक्ष अनिता सक्सेना , कोषा अध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना ,महिला महासचिव वंदना श्रीवास्तव , महिला संगठन मंत्री नीतू श्रीवास्तव , युवा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना , महासचिव नितिन दयाल ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव  उपाध्यक्ष पी के कलश्रेस्ठ , रूद्रपुर इकाई से कमल सक्सेना , ऋषिकेश के अध्यक्ष डा विनोद श्रीवास्तव , सुरेश जी , हरिद्वार इकाई से मनोज सिन्हा , ऋचा जौहरी , अभय श्रीवास्तव , विक्रम श्रीवास्तव , विनोद श्रीवास्तव , अभिषेक सिन्हा , अजय श्रीवास्तव , विशाल श्रीवास्तव , शैलेंद्र , तरुण सक्सेना , गोविंद बाधवा सहित  पूरे प्रदेश से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button