Uncategorized

गजबः सहायक अध्यापिका को बनाया राजपत्रित अधिकारी

शिक्षा विभाग से शहरी विकास विभाग में भेजा प्रतिनियुक्ति पर

न्यूज वेट ब्यूरो। देहरादून

उत्तराखंड में मनमानी का दौर जारी है। ताजा घटनाक्रम में एक सहायक अध्यापिका को शहरी विकास विभाग में राजपत्रित अधिकारी के पद सहायक नगर आयुक्त बना दिया गया है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति पर की गई है।

शहरी विकास विभाग ने 13 सितंबर को एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजकीय इंटर कालेज, हमीरावाला, जसपुर (ऊधमसिंह नगर) को तीन साल के लिए नगर निगम काशीपुर में सहायक नगर आयुक्त के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाता है।

खास बात यह भी है कि यह पद राजपत्रित बताया जा रहा है कि और इस पर विभागीय सेवा या फिर नए पीसीएस अफसरों की तैनाती होती रही है। प्रतिनियुक्ति का यह आदेश सचिवालय में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अहम बात यह भी है कि एक तरफ तो शिक्षा विभाग विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षकों को वापस बुलाने का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ इस तरह से राजपत्रित पदों पर तैनाती के लिए शिक्षा विभाग अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी कर रहा है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button