“पड़ी फटकार तो चेता चीमा परिवार”, पिता बोले, ‘मनमानी’ कर रहे हैं मेयर दीपक बाली

“पड़ी फटकार तो चेता चीमा परिवार”
पिता बोले, ‘मनमानी’ कर रहे हैं मेयर दीपक बाली
अब बेटा बोला, ‘मिलकर’ करेंगे काशीपुर का विकास
मेयर ने फिर कराया अपनी “सियासी पकड़ का अहसास”
देहरादून। कुछ रोज पहले काशीपुर मेयर दीपक बाली पर विकास कार्यो में मनमानी का सार्वजनिक आरोप लगाने वाले चीमा परिवार के सुर बदल गए हैं। अपने पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा की गलती को सुधारते हुए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मेयर के साथ गलबहियां की और कहा कि वे सब मिलकर काशीपुर का विकास करेंगे। माना जा रहा है कि ऊपर से फटकार के बाद ये सुर बदले हैं। इस घटना ने मेयर बाली के सियासी कद को और बढ़ा दिया है।
भाजपा के पूर्व विधायक के अपनी ही पार्टी के मेयर के खिलाफ सुरों ने काशीपुर भाजपा का माहौल खासा गर्म कर दिया था। बताया जा रहा है कि मेयर बाली ने इस पूरे मामले को ऊपर तक पहुंचा दिया था और कहा कि काशीपुर के विकास में बेवजह ही बाधा पैदा करके माहौल को खिलाफ बनाया जा रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने इस मसले को खासी गंभीरता से लिया और चीमा परिवार को जमकर नसीहत दी। इसके बाद ही चीमा परिवार के सुर बदल गए।
यहां बता दें कि मेयर दीपक बाली को सीएम पुष्कर सिंह धामी का वरदहस्त है। काशीपुर में करोड़ों रुपये के काम मेयर की शपथ लेने के एक सौ दिन के अंदर ही चालू हो चुके हैं। मेयर की मांग पर सरकार काशीपुर नगर निगम की भरपूर मदद कर रही है।