
ऋषिकेश : नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित साइकिल रैली के एम्स पहुंचने पर शुक्रवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने स्वागत किया। रैली में देशभर के करीब 130 विभिन्न मेडिकल संस्थानों के युवा चिकित्सक, स्टूडेंट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया गया कि एनएमओ की 43वीं वार्षिक राष्ट्रीय एकेडमिक कांफ्रेंस के तहत साइकिल रैली का आयोजन देशभर में स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है।
गौरतलब है कि एनएमओ की दो दिवसीय 43 वीं राष्ट्रीय एकेडमिक कांफ्रेंस शनिवार को एम्स,ऋषिकेश में शुरू होगी। इसी के तहत आयोजित की जा रही साइकिल रैली को बीते बृहस्पतिवार को देहरादून से सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
रैली हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट होते हुए शुक्रवार दोपहर में एम्स,ऋषिकेश पहुंची। जहां संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ रहेगा तभी देश समृद्ध हो सकेगा।
लिहाजा जरुरी है कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना होगा, खासतौर से देश के युवा चिकित्सकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता है, उन्होंने बीमारियों से बचने के लिए साइक्लिंग को बेहतर माध्यम बताया।
रैली का स्वागत करने वालों में उपनिदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित परासर, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, आयोजन सचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीष पांडेय, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डॉ. पूजा भदौरिया, डॉ. कमलेश, डॉ. करण, डॉ. तेजप्रकाश मित्तल, डॉ. मोहित, डॉ. नमन अग्रवाल आदि मौजूद थे।