चंपावत उप चुनावः प्रत्याशी से ही तय होगा कांग्रेस का रुख

धामी को ‘वाकओवर’ या होगा ‘मुकाबला’
आसान नहीं होगा मुख्यमंत्री से करना सामना
दिग्गज को उतार ही कांग्रेस दे सकेगी टक्कर
देहरादून। अब यह साफ हो गया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से ही उप चुनाव लड़ेगे। देखने वाली बात यह होगी कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से धामी को वाकओवर दिया जाता है या फिर किसी दिग्गज को चुनावी समर में उतार कर उनके सामने चुनौती पेश करने की कोशिश होगी। वैसे एक बात साफ है कि कांग्रेस के लिए धामी का सामना कर पाना आसान नहीं होगा।
विधायक कैलाश गहतोड़ी इस्तीफा देकर सीएम धामी के लिए सीट खाली कर दी है। अब यह तय हो गया है कि पुष्कर इसी सीट ने विस का उप चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचगे। अब इस सीट पर धामी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस क्या करेगी। तमाम अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस के नए मुखिया करन माहरा के सामने यह बड़ी चुनौती है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या कांग्रेस नाम के लिए चुनाव लड़ेगी और एक तरह से धामी को वाकओवर दे देगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस सीट पर कांग्रेस के लिए सीएम धामी को चुनौती देना इतना आसान नहीं होगा। एक तरफ तो कांग्रेस का मुकाबला सिटिंग मुख्यमंत्री से होगा और दूसरी ओर कांग्रेस खुद ही आपसी कलह में फंसी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अगर वास्तव में इस उप चुनाव में सीएम धामी से मुकाबला करना चाहेगी तो उसे अपने प्रत्याशी का चयन गंभीरता से ही करना होगा। अगर कांग्रेस अपने किसी दिग्गज को चंपावत सीट से प्रत्याशी बनाती है तभी कुछ मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। अगर कांग्रेस ने टक्कर का प्रत्याशी नहीं उतारा तो सियासी तौर पर इसे धामी के लिए वाकओवर ही माना जाएगा।