राजनीति

आईटीबीपी और दिव्यांग बच्चों के साथ धामी ने मनाया जन्मदिन

संकल्प है उत्तराखंड को बनाऊंगा आदर्शः पुष्कर

बिजली परियोजनाओं पर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट भी

युवाओं के हितों से भी नही होने देंगे खिलवाड़

मीडिया से बातचीत में खींचा विकास का खाका

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने आईटीबीपी द्वारा ‘संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बाद में दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने का कि उत्तराखंड को बेहतरीन राज्य बनाने का अपना संकल्प आज वे फिर से दोहरा रहे हैं।

आईटीबीपी में आयोजित कार्यक्रम में धामी ने कहा कि सेना एवं विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा देते हैं।  अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। हमारे जवान  देश की सुरक्षा से लेकर हर क्षण सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। सैनिकों एवं उनके परिवार का जीवन हमेशा ही संघर्ष भरा रहता है। हमारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों का इतिहास हमेशा से ही शौर्य और पराक्रम का रहा है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। अब देश का अमृतकाल शुरू हो चुका है। धामी ने एनआईवीएच में संकल्प दिवस के अवसर दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया और संस्थान को 25 लाख रूपये देने की घोषणा की।

धामी ने कहा कि एन.आई.वी.एच में बच्चों से मिलकर आत्मीय शांति और संतोष का अनुभव हुआ है। संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति ऐसी शक्तियां हैं, जिनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इससे बाद सीएम कैंप कार्यालय में पहुंचे मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त भेंट में धामी ने कहा कि आज वे अपना ये संकल्प फिर दुहरा रहे हैं कि 2025 तक उत्तराखंड देश के विकसित राज्यों में शुमार होगा। जल विद्य़ुत परियोजनाओं को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रही है। टिहरी बांध पर ही उत्तराखंड के उसका हक दिलाने के बाद ही मैं शांत बैठूंगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के मामले में उचित समय पर ही सरकार फैसला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button