बच्चों ने सांस्कृतिक कार्य़क्रमों से बांधा समा

सहस्त्रधारा रेजीडेंसी में मनाया स्वतंत्रता दिवस
सीनियर सिटीजन ने किया ध्वजारोहण
बच्चों के लिए आर्ट कंप्टीशन भी हुआ
देहारदून। सहस्त्रधारा रेजीडेंसी में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। अहम बात ये रही कि सोसाइटी के तीन सीटिजन ने ध्वजारोहण किया। बच्चों से सांस्कृतिक कार्य़क्रम से समा बांध दिया। बच्चों के आर्ट कंप्टीशन के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सोसाइटी परिसर में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे सीनियर सिटीजन अनिरुद्ध जोशी, ईश्वर दास तनेजा और टेरेंस कैसमोर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। सोसाइटी की कल्चरल सेक्रेटरी प्रियंका तनेजा के साथ ही वंदना रावत, रिया चौहान और राशि आदि महिलाओं से सहयोग किया। इसमें त्रिशिका चौहान, अराव्य मित्तल, अवनी शर्म, दीक्षा कपूर, अन्नया कपूर, सुबल, तनिष्का तनेजा, शौर्य तनेजा, शैली और कार्तिक शर्मा ने हिस्सा लिया।
इसके बाद बच्चों के आर्ट कंप्टीशन हुआ। इसमें पहला स्थान श्रेया जोसी , दूसरा स्थान आरियंत रावत और तीसरा स्थान आराविया मित्तल को मिला। इस कंप्टीशन में जज की भूमिका अमित भारद्वाज, कौशांबी, अंजू बरतरिया, मिसेज कैसमोर, कुंवर सिंह तोमर ने निभाई।

इस कार्य़क्रम के मुख्य आयोजक और सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे। रावत ने इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोसाइटी के लिए बेहतर काम करने वाले सुरक्षा गार्ड मातबर तोमर को सम्मानित किया गया। रावत ने कहा कि हर कार्यक्रम में सोसाइटी के किसी न किसी कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन में वंदना रावत, रिया चौहान, नीरज रावत, विनय मित्तल, दिनेश गर्ग, लाइनेट कैसमोर, दीपक कुमार, राजेंद्र जोशी, राकेश कपूर समेत सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।