कांग्रेस के 37 टिकट पक्केः गोदियाल
मंत्री हरक और काऊ ने नहीं किया है कोई भी संपर्क
भाजपा के दो नेता कांग्रेस के संपर्क में
सभी पूर्व विधायकों को कांग्रेस का टिकट
सभी विधायकों का टिकट भी है पक्का
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी 70 में 37 टिकट लगभग फाइनल कर चुकी है। काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक काऊ ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। अलबत्ता भाजपा के दो बड़े पार्टी के संपर्क में हैं। इस बारे में हाईकमान ने बात की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अऩुसार गोदियाल का कहना है कि सभी पूर्व विधायकों को टिकट दिया जा रहा है। साथ ही सभी विधायकों का टिकट भी पक्का है। कांग्रेस ने अभी तक 70 में 35 से 37 टिकट लगभग फाइनल कर दिए हैं। जल्द ही हाईकमान की मंजूरी के बाद इनका ऐलान कर दिया जाएगा। गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस के पास तमाम ताकतवर नेता हैं। ये लोग भाजपा के मनी गेम को लगातार ठुकरा कर कांग्रेस के साथ रहे। ऐसे सभी लोगों का पार्टी पूरा सम्मान करती है।
गोदियाल ने कहा कि काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के बारे में चर्चाएं हैं कि वे भाजपा छोड़ सकते हैं। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि दोनों में से किसी ने भी उनसे कोई बात या संपर्क किया है। काऊ से मेरी अच्छी दोस्ती है। लेकिन राजनीति और दोस्ती दोनों अलग बात हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि भाजपा के दो बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। इस बारे में हाईकमान को भी अवगत करा दिया गया है। हाईकमान को ही इस बारे में कोई भी फैसला लेना है।