भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम राहत कोष में दिए 18 लाख के चेक
10 लाख रुपये दिए एक निजी चीनी मिल ने
हल्द्वानी के मेयर की ओर से पांच लाख का चेक
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज मुख्यमंत्री से भेंट की और शराब और स्टोन क्रशर वालों को राहत देने की मांग की। इस दौरान भगतदा ने 18 लाख रुपये के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए। प्रदेश अध्यक्ष की ये मांगें खासी चर्चा में हैं।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विधायक और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान भगत ने अन्य मसलों पर तो सीएम से चर्चा की ही। शराब और स्टोन क्रशर वालों की जमकर पैरवी की। विज्ञप्ति के मुताबित प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब कारोबारियों पर लगाया गया अधिभार अगले माह के लिए शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने निर्माण कार्य की अनुमति दे दी है। ऐसे में स्टोन क्रशर को भी संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए। विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस बारे में अफसरों को निर्दैश जारी किए हैं।
एक अहम बात और भी है। भगत ने इस दौरान मुख्यमंत्री को 18 लाख रुपये के चेक भी राहत कोष के लिए दिए हैं। इसमें से 10 लाख रुपये निजी क्षेत्र की चीनी मिल उत्तम शुगर और पांच लाख रुपये हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला की ओर से दिए गए हैं। इस दौरान विधायक खजान दास, हल्दानी के मेयर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल और कुमाऊं मीडिया प्रभारी तरूण बंसल भी मौजूद थे।