कोरोनाः उत्तराखंड में 17 फीसदी गिरा रिकवरी रेट
चिंताः सात जुलाई को था 81 फीसदी सात अगस्त को आया 64 पर
अब राष्ट्रीय औसत से चार प्रतिशत हुआ कम
मुख्यमंत्री ने खुद ही की हालात की समीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड में जहां एक तरफ कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़ रही है तो रिकवरी रेट भी लगातार कम हो रहा है। पिछले एक माह की अगर समीक्षा करें तो रिकवरी रेट में 17 फीसदी की चिंताजनक गिरावट दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के साथ बैठ की और तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉंडेशन नाम की संस्था उत्तराखंड में कोरोना को लेकर जारी हो रहे सरकारी बुलेटिनों की समीक्षा लगातार कर रही है और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही है। इस संस्था के मुखिया अनूप नौटियाल ने एक समीक्षा को ट्वीट किया है। अनूप के मुताबिक उत्तराखंड में संक्रमितों की रिकवरी का आंकड़ा खासा कम हो रहा है। सात जुलाई को उत्तराखंड में रिकवरी का आंकड़ा 81 फीसदी था। सात अगस्त तक के आंकड़ों को देखें तो ये रिकवरी रेट 17 फीसदी गिरकर महज 64 फीसदी पर आ गया है। यह राष्ट्रीय औसत 68 फीसदी से चार फीसदी नीचे चला गया है।
आंकड़ों की बात करें तो 89 फीसदी के साथ टिहरी जिला सबसे आगे है और 47 फीसदी रिकवरी के साथ पिथौरागढ़ जिला 47 फीसदी के साथ सबसे पीछे है। यह आंकड़ा ऊधमसिंह नगर में 48 फीसदी है। नैनीताल में 57 और देहरादून जिले में 77 फीसदी है। (चार्ट देखिए)
इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ ही अऩ्य अफसरों के साथ कोरोना संकट की समीक्षा की। सीएम ने साफ कहा कि सबसे पहले तो टेस्टिंग को और बढ़ाने की जरूरत है। इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि रिकवरी रेट में कोई कमी न पाए। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश अफसरों को दिया गया है।