खुलासा

21 साल में विवाह को दिए 133 करोड़

एससी पुत्रियों के विवाह को 55472 परिवारों को मिला लाभ

काशीपुर। उत्तराखंड गठन से जनवरी 2021 तक गरीब एससी परिवारों को पुत्रियों के विवाह के लिये 55472 लाभार्थियों को 132.63 करोड़ का अनुदान दिया गया है। यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुआ है।

सूचना अधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम उद्दीन ने इस बारे में समाज कल्याण विभाग से जानकारी मांगी थी। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति के परिवारों की पुत्रियों के विवाह हेतु तथा बीमारी के इलाज हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2000-2001 से 2020-21 (जनवरी तक) कुल 55472 लाभार्थियों को रू. 132 करोड़ 63 लाख 57 हजार की धनराशि अनुदान पर खर्च की गयी है। इसमें सर्वाधिक 10815 लाभार्थी हरिद्वार जिले के हैं। जिन पर 3602.08 लाख रूपये की धनराशि खर्च की गयी है। जबकि दूसरे स्थ्थान पर 7411 लाभार्थी बागेश्वर जिले के है जिन पर 954.74 लाख की धनराशि खर्च हुई है जबकि तीसरे स्थान पर 5001 लाभार्थी उधमसिंह नगर जिले के है जिन पर 1399.39 लाख  की धनराशि खर्च हुई है। अन्य जिलों में पौड़ी गढ़वाल केे 4350 लाभार्थियों पर 836.83 लाख, टिहरी गढ़वाल के 2838 लाभार्थियों पर 725.26 लाख, चमोली के 3379 लाभार्थियों पर 625.63 लाख, रूद्रप्रयाग के 2534 लाभार्थियों पर 456.29 लाख, उत्तरकाशी के 2323 लाभार्थियों पर 587.54 लाख, देहरादून के 2910 लाभार्थियों पर 1048.15 लाख, नैैनीताल के 3522 लाभार्थियों पर 883.84 लाख, अल्मोड़ा के 3365 लाभार्थियों पर 883.84 लाख, पिथौैरागढ़ के 3486 लाभार्थियों पर 684.59 लाख तथा चम्पावत के 3358 लाभार्थियों पर 483.93 लाख रूपये खर्च किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button