एक्सक्लुसिव

भाजपा नेताओं पर चल रहे 15 मुकदमे वापस

काबीना मंत्री पांडे के खिलाफ भी विचाराधीन थे सात मामले

कई मामलों में थी गंभीर धाराएं भी

न्यूज वेट ब्यूरो

काशीपुर। उत्तराखंड सरकार ने ऊधमसिंह नगर जिले में एक काबीना मंत्री समेत अन्य भाजपा नेताओं पर चल रहे 15 मुकदमे वापस ले लिए हैं। इनमें से अधिकांश मुकदमे कांग्रेस सरकार के समय में दर्ज हुए थे।

सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने अभियोजन निदेशालय से मुकदमे वापस लेने के बारे में सूचना मांगी  थी। नदीम को दी गई सूचना के अनुसार काबीना मंत्री अरविंद पांडेय के विरूद्ध तल रहे सातस ओमवीर सिंह, कन्हैय्या लाल, बलविन्दर सिंह, रवीन्द्र बजाज, नरेश कुमार, भारत भूषण आदि तथा नरेन्द्र मानस के विरूद्ध एक-एक मुकदमा चल रहा था। चार मुकदमों मंत्री के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। उपलब्ध सूचना के अनुसार जिन अपराधों के मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया गया है इसमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, वर्गों में विद्वेष फैलाने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा अनुसूचित जाति व जनजाति उत्पीड़न, चुनाव को प्रभावित करने जैसे मामले भी शामिल हैं।

Back to top button